पार्षद की सूचना पर गर्भवती महिला की मदद को पहुंची पुलिस




नवीन चौहान
कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉक डाउन की वजह से कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या मरीजों के सामने अधिक आ रही है। लेकिन ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इसके लिए हैल्प नंबर भी जारी किये हैं। आज दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला की मदद पुलिस ने उस वक्त की जब स्थानीय पार्षद ने फोन पर महिला के लिए मदद मांगी।

रविवार को स्थानीय पार्षद अमन गर्ग द्वारा फोन से पुलिस चौकी हरकी पैड़ी पर सूचना दी।उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला की जोगिया मंडी में बहुत अधिक तबीयत खराब हो रही है तथा उसके पति एवं अन्य संबंधी के घर पर ना होने व कोई वाहन उपलब्ध ना होने के कारण उसे मदद की आवश्यकता है। जिस सूचना पर चौकी हरकी पैड़ी से महिला कांस्टेबल रजनी व कांस्टेबल मुकेश डिमरी को एक बैटरी रिक्शा के साथ रवाना किया गया, जिनके द्वारा जोगिया मंडी में आंचल पत्नी पारस उम्र 21 वर्ष की अत्यंत तबीयत खराब हो रही थी। महिला कांस्टेबल की सहायता से पुलिस कर्मचारीगणों द्वारा आंचल को बैटरी रिक्शा के माध्यम से जिला महिला चिकित्सालय ले जाकर उसे सकुशल एडमिट कराया गया।

हरिद्वार शहर विधानसभा के लिए विश्व महामारी कोरोना वाइरस की रोकथाम व बचाव तथा सम्बन्धित आपातकालीन परिस्थितियों के लिये सहायता केन्द्र पर निम्न नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

9411111540

9411111649

9411111595

9411616781

9897699494

9411111626



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *