उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले रिकार्ड 5084 नए मरीज, 81 मरीजों की हुई मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। स्वास्थ्य ​विभाग को इसकी चेन तोड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही है। कोरोना संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले सभी​ रिकार्ड टूट रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुईख् जबकि 5084 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने और सबसे अधिक मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है।

संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 1466 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। अब तक 108916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना एक्टिव केस 33 हजार 330 हो गए हैं।