हरिद्वार में कोरोना पॉजीटिव 18 नए मरीज, कनखल और भगवानपुर समेत कई जगह




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एकाएक 18 नए मरीज आने से हडकंप की स्थिति बनी हुई है। सभी नए मरीज रूड़की में 4, शिवालिक नगर में 3 रोहालकी किशनपुर में 3 भगवानपुर में 2, चुड़ियाला, खेड़ी शिकोहपुर,इरियापुर, इकबालपुर, बुग्गावाला और कनखल में एक—एक मरीज पाया गया है। ये मरीज कहां से आए है। इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।