नवीन चौहान, हरिद्वार। हथियारों से लैस बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुये रोड़ होल्डअप कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कार सवार आधा दर्जन लोगों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने मोबाइल, नकदी व काफी सामान लूट लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना बहादराबाद क्षेत्र की है। वही दूसरी घटना में एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल जेपी जुयाल समेत तमाम पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जबकि बदमाशों की सुरागरसी में पुलिस जुट गई है।
शनिवार की तड़के चार बजे हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाइवे पर रघुनाथ माल के पास बदमाशों ने हाइवे पर एक पेड़ गिरा दिया। इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। पेड़ गिरा देख उन्होंने कार रोक दी। जब कार से नीचे उतरकर पेड़ हटाने का प्रयास करने लगे तो बदमाशों ने घेर लिया। हथियारों के बल पर बदमाशों ने नकदी , मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित मेहरबान सिंह राणा निवासी रुद्रप्रयाग ने लूट की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। वही, दूसरे प्रकरण में एक चिकित्सक की गोली मारकी हत्या कर दी गई। मृतक का शव एक खेत में मिला है। मृतक की पहचान रवि पुत्र जनेश्वर निवसी गंगोह, सहारनपुर हाल निवासी ब्रहमपुरी कालोनी रोशनाबाद के रुप में हुई है। पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश करने में लग गई.
लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात से दहला हरिद्वार, जानिये पूरी खबर



