नवीन चौहान
वाल्मीकि चौक के सौंदर्यीकरण के लिए दलित आर्मी के पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन देकर मांग उठाई।
दलित आर्मी सामाजिक संगठन हरिद्वार के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष नवीन तेश्वर व विभाग अध्यक्ष अमित कुमार मुल्तानिया के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ललतारौ पुल स्थित भगवान वाल्मीकि चौक के सौंदर्यीकरण हेतु ज्ञापन दिया। नवीन तेश्वर ने कहा कि आज वाल्मीकि के विचार प्रासंगिक हैं और उनपर लोग काम रहे हैं। इस मौके पर राकेश गौडियाल, जिला महामंत्री दीपक चावरिया, जिला महामंत्री राकेश लोहाट, अमित मंगोलिया, ललित वाल्मीकि, दिग्विजय सिंह, रवि, मुकेश, हनी चौटाला, अमन, मोहन, कमल उनियाल, पवन कांगड़ा, मोनू कल्याण, पवन आदि शामिल हुए।
वाल्मीकि चौक के सौंदर्यीकरण के लिए दलित आर्मी ने उठाई आवाज



