चलाना आता नहीं बना दिया कंप्यूटर आपरेटर




Listen to this article

न्यूज 127.
एनआरएलएम में आउटसोर्स से रखे गए कई कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे मिले हैं, जिन्हें ठीक से लैपटॉप तक चलाना नहीं आता। ऐसे युवकों को ब्लॉक मुख्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर बना रखा है।

यह जानकारी उस वक्त सामने आयी जब सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। सीडीओ आकांक्षा कोंडे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), मनरेगा, पीएम आवास ग्रामीण, ग्रामोत्थान आदि परियोजना आदि की समीक्षा बैठक ले रही थीं। इस बैठक में जनपद के सभी छह ब्लॉकों के बीडीओ को भी बुलाया गया था। बैठक में समीक्षा के दौरान पता चला कि एनआरएलएम में आउटसोर्स से रखे गए कई कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे हैं, जिन्हें कंप्यूटर ठीक से चलाना आता ही नहीं। जबकि उन्हें ब्लॉक मुख्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर बना रखा है। ऐसे में विकास कार्याें की योजना का डाटा एंट्री समय से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रही है।
इससे नाराज सीडीओ ने कहा कि या तो इन्हें हटाए या ट्रेनिंग पर भेजे। सीडीओ ने परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों तक इन योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पहुंचे।