आधी रात को निजी कार से सड़कों पर निकले डीआईजी




Listen to this article

नवीन चौहान
आधी रात को डीआईजी निजी कार लेकर सड़क पर निकल गए। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को देखा। पुलिस को मुस्तैद देख उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव दिखाई दिए।
जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून के एसएसपी डीआईजी अरुण मोहन जोशी की। सोमवार की मध्य रात्रि को डीआईजी अरुण मोहन जोशी अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर सड़क पर दिखाई दिए। उन्होंने हिमाचल नंबर की कार का उपयोग किया और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। डीआईजी जिन दो पिकेट से गुजरे वहां पुलिसकर्मी मुस्तैद थे और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने हिमाचल नंबर की कार को रोक लिया और चेकिंग शुरू कर दी। डीआईजी अपनी कार की चेकिंग होते देख बेहद खुश दिखाई दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी डीआईजी को पहचान लिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसक​र्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए शाबासी दी और पुरस्कार देने की घोषणा की। चेकिंग कर रहे कांस्टेबलों ने करीब 15 मिनट तक डीआईजी अरुण मोहन जोशी के चालक से पूछताछ की और रात्रि में सड़क पर निकलने का कारण भी पूछा। बताते चले कि अरुण मोहन जोशी पुलिस की मुस्तैदी को परखने के लिए पूर्व में कई बार सादे कपड़े में सड़कों पर निकल चुके हैं। हरिद्वार एसएसपी रहने के दौरान भी उन्होंने कई बार चेकिंग की और पुलिसकर्मियों को मौके पर नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर कार्रवाई भी की।