ग्राहक और दुकानदारों के बीच खोद दी गहरी खाई, स्थि​ति बिगड़ी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के कनखल में लक्सर रोड पर गैस की पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी ने गहरी खाई खोद कर छोड़ दी है। खाई को पार करना लोगों के मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोगों को घर जाना मुश्किल हो रहा हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित दुकानदार हो रहे हैं। उनकी दुकानों पर ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे हैं तो कईयों ने दुकान ही बंद कर दी है। ऐसे में उनका त्यौहारी सीजन बिगड़ता जा रहा है।
कनखल में सिंहद्वार से जगजीतपुर तक गैस की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए कनखल में लक्सर रोड पर खुदाई की। लेकिन जब पूरी खुदाई कर ली तो पता चला कि नीचे बिजली की केबिल बिछी हुई है। इसके बाद गैस कंपनी ने सड़क के बीचोंबीच खुदाई करनी शुरू कर दी। गैस कंपनी वालों ने गहरी खाई खोदकर छोड़ दी। इससे कनखल में बुरा हाल हो गया। सड़क को पार कर निवासियों को घर जाना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा मुश्किलें दुकानदारों के सामने हो गई है। कई दिनों से गहरी खाई को पार कर ग्राहकों के न पहुंचने पर कई दुकानदारों ने दुकान ही बंद कर दी है। दुकानदार हरीश शेरी का कहना है पहले से व्यापारी बर्बाद था अब खुदाई करने वालों ने बर्बाद कर दिया है।