जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने पेयजल टैंकों की सफाई न होने पर जताई नाराज़गी, निर्देश




Listen to this article

news127, अल्मोड़ा
बरसात के मौसम के बाद भी पेयजल टैंकों की सफाई न किए जाने संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने गंभीर रुख अपनाया है। मीडिया और आम जनता के माध्यम से मिली इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि बरसात के पश्चात् टैंकों की नियमित सफाई न होने से पेयजल स्रोतों में गंदगी और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है, जिससे आमजन को जल जनित रोगों का खतरा रहता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह स्थिति जनहित में अत्यंत अनुचित है और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन टैंकों की सफाई अब तक नहीं हुई है, उनकी नियमित एवं मानकानुसार सफाई तत्काल कराई जाए। साथ ही, सभी टैंकों पर सफाई की नवीनतम तिथि स्पष्ट रूप से अंकित की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इसके साथ ही जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि टैंकों की सफाई पूर्ण होने के उपरांत अनुपालन आख्या कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी क्षेत्र में गंदे या दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत पुनः प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह के इस निर्देश के बाद जनपद के विभिन्न पेयजल उपखंडों में विभागीय टीमें सक्रिय हो गई हैं और टैंकों की सफाई व निरीक्षण की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। स्थानीय नागरिकों ने भी जिलाधिकारी की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी और बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी।