जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हलवाहेड़ी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश




Listen to this article

हरिद्वार
उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में रजत जयंती सप्ताह के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में तहसील रुड़की के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों में विरासत दर्ज कराने, प्रमाण पत्र जारी करने, अवैध अतिक्रमण हटाने एवं यूसीसी पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत हलवाहेड़ी में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। शिविर में उपस्थित होकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है और यह अवसर प्रदेश के विकास, जनभागीदारी और शासन की पारदर्शिता को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि रजत जयंती सप्ताह के तहत शासन की ओर से विशेष शिविरों का आयोजन कर जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि तहसील रुड़की क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें राजस्व टीम द्वारा अविवादित विरासत, अतिक्रमण हटाने, आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने एवं यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति ने ग्राम समाज या सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया है, तो उसकी सूचना इन शिविरों में दी जा सकती है ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

ग्रामीणों ने रखी समस्याएं — जिलाधिकारी ने दिए समाधान के निर्देश
शिविर में ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से भूमि कटाव हो रहा है, जिससे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पर जिलाधिकारी ने जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को निर्देश दिए कि वह स्थलीय निरीक्षण कर कटाव रोकने हेतु प्रस्ताव तैयार करें।
इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि चार आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में संचालित हो रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी रुड़की को मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों को विरासत प्रमाणपत्र और यूसीसी प्रमाणपत्र भी वितरित किए।

जत जयंती विशेष शिविरों की रूपरेखा
रुड़की क्षेत्र की निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं —
24 अक्टूबर: हलवाहेड़ी, करौंदी जदीद मु., मन्नाखेड़ी, सुसाड़ी खुर्द, बुक्कनपुर
30 अक्टूबर: कलमपुर सैनी बांस, इकबालपुर कलेमपुर, गोपालपुर, मुंडियाकी, सैदपुरा
03 नवंबर: बाजूहेड़ी, बंदाखेड़ी, सकोती, हशामपुर, खेमपुर
07 नवंबर: भौरी, अखबरपुर झोंझा, कुआंहेड़ी, बुडपुर चौहान, खटका

विद्यालय निरीक्षण — शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल

शिविर के पश्चात जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हलवाहेड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की और निर्देश दिए कि भोजन रोस्टर के अनुसार ही परोसा जाए तथा गुणवत्ता में कोई कमी न हो।

इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, खंड विकास अधिकारी सुमन कोटियाल, ग्राम प्रधान ज़ुल्फाना, नायब तहसीलदार प्रवीण त्यागी, नायब तहसीलदार यूसुफ अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।