बसपा सुप्रीमो के पिता की शोक सभा में श्रद्धांजलि नहीं देने पहुंचे हरिद्वार के जिलाध्यक्ष




Listen to this article

गगन नामदेव
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के पिता की श्रद्धांजलि सभा में हरिद्वार के जिलाध्यक्ष नहीं पहुंचे। इससे अन्य कार्यकर्ताओं में आक्रोश रहा। अन्य लोगों ने मायावती के पिता प्रभुदयाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के पिता प्रभुदयाल के देहांत हो गया था। जिस पर उत्तराखंड बसपा के प्रदेश कार्यालय शिवालिकनगर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजति अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ बसपा नेता रतिराम, अरूण कुमार, सुरेश प्रधान, ओमपाल सिंह पाल, अरुण कुमार, जिला महासचिव मोनू राणा, जिला सचिव राजदीप मैनवाल, जिला संयोजक बामसेफ मदनपाल, विधान सभा उपाध्यक्ष सतेन्द्र चौहान आदि शामिल हुए।