सोनी चौहान
हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को हरिद्वार तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, एसडीएम कुश्म चौहान भी उपस्थित रहे। आज लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं को जल्द ही दूर करने के आदेश दिये। कुल 38 शिकायतें पंजिकृत हुईं।
तहसील दिवस में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से नागरिकों ने बिजली, पानी, भूमि पैमाईश, खतौनी संशोधन, प्रधानमंत्री आवसा योजना का लाभ दिलाये जाने, गंदा पेयजल आपूर्ति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र बनाये जाने, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, पेंशन दिलाने, राशन कार्ड, नालों की सफाई आदि करायें जाने की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग अपने विभाग द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे जनहित के कार्यक्रमों/ योजनाओं की जानकारी भी यहां उपस्थित नागरिकों को दें। सेवा प्रदाता विभागां ने अपनी योजनाओं की जानकारी तहसील दिवस में दी।
इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




