वनाधिकार जनाधिकार आंदोलन के अध्यक्ष बनने पर विभाष मिश्रा का स्वागत किया




सोनी चौहान
वनाधिकार जनाधिकार आंदोलन के अध्यक्ष विभाष मिश्रा का स्वागत सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि वनाधिकार जनाधिकार आंदोलन उत्तराखण्ड वासियों को सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कराने में कारगर सिद्ध होगा। प्रदेश भर में संगठन से उत्तराखण्ड वासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को राज्य सरकार द्वारा सुख सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं। जिससे युवाओं का पलायन ना हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में 70 प्रतिशत रोजगार दिलाने की मुहिम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। राज्य की जनता विषम परिस्थितियों में रहते हुए अपना जीवन यापन कर रही है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार जनाधिकार आंदोलन प्रदेश भर में चलाया जाएगा। राज्य निवासियों को बिजली, पानी व गैस मुफ्त उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिशें भी संगठन के माध्यम से की जाएंगी। नवनियुक्त अध्यक्ष विभाष मिश्रा ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने मुझे सौंपी है। उस जिम्मेदारी का निर्वाह किया जाएगा। प्रदेश भर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। सरकार को राज्यवासियों को बिजली पानी व निःशुल्क गैस उपलब्ध करानी चाहिए। जल जंगल जमीन पर भी राज्य वासियों का पूरा हक बनता है। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेकों जड़ी बूटियां हैं। जड़ी बूटी के माध्यम से राज्य के युवाओं को लघु उद्योगों से जोड़ने का प्रयास भी सरकार को करना चाहिए। कांग्रेस के युवा नेता सुमित तिवारी, नितिन कौशिक व अशरफ अब्बासी ने कहा कि वनाधिकार जनाधिकार आंदोलन संगठन से प्रदेश की जनता को जागरूक करने का प्रयास तेजी के साथ चलाया जाएगा। धर्मनगरी के युवाओं को भी इस संगठन से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय युवाओं का हक बनता है कि वह औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरियां करें। जिससे युवाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। पूरे प्रदेश में अपने हकों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाकर प्रदेश की जनता को जागृत करने का काम संगठन के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर शाहनवाज सिद्दकी, तेजपाल सिंह, नितिन कौशिक आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *