जिलाधिकारी ने रूड़की नगर निगम चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसरों को दिये निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने रूडकी नगर निगम के चुनाव के सम्बंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारियों के साथ एक बैठक रोशनाबाद कार्यालय में की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने आरओ को दिये गये दायित्वों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कोई आरओ अपने कर्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ न रहे, पंचस्थानी कार्यालय से दी जाने वाली आरओ पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लें। पोलिंग पार्टियों की रावनगी, किट आदि की व्यवस्था के लिए तैयारी कर लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उनकी आरओ पात्रता के विषय में स्पष्ट जानकारी रखें, यदि कोई आवेदक पात्रता नहीं रखता है तो उसके दास्तावेज जांच कर पात्रता निरस्त करे। मतदान केंद्रो की सूची, परिसीमन का नक्शा अपने पास रखें। आरओ अपनी पोलिंग पार्टियों का गठन कर जिला प्रशासन की ओर से मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग सभी पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाना सुनिश्चि करें। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्राप्ती के दिन ही करते रहें। नामांकन पत्रों पर क्रमांक के साथ-साथ क्रमांक रजिस्टर भी अवश्य बनायें।
आरओ सुनिश्चि करें कि निर्वाचन प्रक्रिया संबधि कोई भी कार्य नगर निगम के कर्मियों से न लिया जायें। अन्य कार्यो में उनकी सहायता ली जा सकती है।
डीएम ने एसडीएम और जोनल मजिस्ट्रेटों से कहा कि निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चि करें। नगर निगम अधिकारी निगम क्षेत्र में लगायी गयी सभी प्रचास सामग्री जो सार्वजनिक सम्पत्ति व बिना अनुमति निजि सम्पत्ति पर लगायी गयी हो उसको हटायें। आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसकी निगरानी करें। किसी भी आवेदक के संलग्नकों की गहनता से जांच करें।