DM-SSP ने फिटकरी गांव में घटनास्थल पर पहुंच ली हादसे की जानकारी




Listen to this article

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान के साथ मेरठ थाना इंचौली क्षेत्र में फिटकरी गांव के पास फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए नियमित उपचार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।