डीएम सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जनपदवासियों दी नववर्ष की शुभकामनाएं




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने सभी जनपदवासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष 2020 की बधाई व शुभकामना दी। उन्होनें कहा कि सभी के उज्जवल और मंगलमय भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि नूतन वर्ष 2020 में हम सभी मिलजुलकर, टीम भावना, प्राणपण के साथ कार्य करते रखेेगें। और जनपद के चहुॅमुखी विकास के लिए समर्पित रहेगे।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जनपदवासियों के उज्जलव भविष्य की कामना के साथ ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ की अवधारणा को फलीभूत करने में सम्मिलित प्रयास के लिए मनोयोग से आगे आने का आहवान किया है। और आश्वस्त किया है कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास से जनपद को प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम पायदान पर लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि नूतन वर्ष 2020 में तन-मन-धन से यही प्रयास करें कि समाज के अन्तिम छोर व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकें।