हरिद्वार की जनता की सुरक्षा के मददेनजर डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान किया स्थगित




Listen to this article

गगन नामदेव
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ता देख कार्तिक पूर्णिमा स्नान स्थगित कर दिया है। 30 नवंबर 2020 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से भारी श्रद्धालुओं के आने की संभावना बनी हुई थी। लेकिन हरिद्वार की जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी रविशंकर ने स्नान पर्व को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए है।
बताते चले कि दिल्ली, नोयडा, राजस्थान और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते हरिद्वार की जनता को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।