उत्तराखंड की आमदनी बढ़ा रहा हरिद्वार रोडवेज विभाग, दिन की कमाई 16 लाख




नवीन चौहान
उत्तराखंड की परिवहन निगम की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरिद्वार रोडवेज अथक प्रयास कर रहा है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, चंडीगढ़ के सभी रूटों की बस सर्विस को शुरू कर दिया गया है। इन बसों में यात्रियों की तादात भी लगातार बढ़ गई है। हरिद्वार रोडवेज की प्रतिदिन की कमाई 16 लाख के करीब पहुंच गई है। जबकि बसों संचालन नियमित तौर पर किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन लगने के बाद से सार्वजनिक यातायात संचालन पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान बसों के पहिए पूरी तरह से जाम थे। रोडवेज की आमदनी भी बंद थी। लेकिन कोरोना संक्रमण में मरीजों की संख्या में कमी आई तो लॉकडाउन हटा दिया गया। जिसके बाद से प्रदेश में आंतरिक तौर पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया था। सितंबर महीने में अंतिम सप्ताह से अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू कर दिया था, हालांकि प्रथम चरण में केवल दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बसों का संचालन शुरू किया था। शुरूआत में तो बसों को यात्री कम मिले, लेकिन दीपावली के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। अब यातायात सामान्य हो जाने पर बसों का संचालन पूर्ववत की भांति शुरू करा दिया गया है। रोडवेज डिपो के एआरएम प्रतीक जैन ने बताया कि हरिद्वार डिपो से सभी 40 बसों का संचालन शुरू हो गया है। बसें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चडीगढ़ में भेजी जा रही है। बसों में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर और मास्क पहने होने पर ही बैठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बसों में यात्रियों की संख्या भी अच्छी खासी चल रही है। जिसके चलते रोडवेज की कमाई भी अच्छी हो रही है। हरिद्वार की बात करें तो उत्तराखंड में देहरादून जनपद के बाद हरिद्वार दूसरे नंबर पर है। हरिद्वार रोडवेज की प्रतिदिन की आमदनी 16 लाख पहुंच गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *