शवों की पहचान के लिए होगा डीएनए टेस्ट, मेरठ पहुंचे परिजन




Listen to this article

न्यूज 127.
गंगनहर पर कार में जिंदा जले लोगों की पहचान के लिए अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। हादसे में शव इस कदर जल गए थे कि उनकी शिनाख्त होना संभव नहीं है। ऐसे में अब परिजनों के डीएनए से शवों के डीएनए का मिलान किया जाएगा।

हादसे की सूचना मिलने पर परिजन सुबह मेरठ पहुंचे। परिजन पहले जानी थाना पहुंचे और उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस गए। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ कर मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाई। मरने वालों में तीन महिला और एक युवक शामिल है। युवक की मां भी इस हादसे में जलकर मर गई।

परिजनों का इस हादसे की खबर से रो रोकर बुरा हाल है। अभी तक यही सामने आया है कि कार सवार सभी लोग हरिद्वार स्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है जिसकी बाइक घटना स्थल से कुछ समय पहले खड़ी मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस को किसी बाइक सवार ने ही फोन कर कार में लगी आग के बारे में जानकारी दी थी।

सूचना मिलने पर जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। कार के अंदर फंसे सभी लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। दमकल ​की टीम ने जलती हुई कार पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। कार के अंदर का दृश्य ह्दय विदारक था। शव कंकाल में बदल गए थे।

मृतक के नाम

  1. ललित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी 241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद। उम्र लगभग 20 वर्ष
  2. श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष
  3. राधा पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा, थाना बादलपुर, जनपद गौतम बुध नगर, उम्र लगभग 29 वर्ष
  4. कविता पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबडा, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद‌। उम्र लगभग 50 वर्ष