न्यूज127
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत 18 व 19 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके परीक्षा परिणाम 4 जुलाई को घोषित किए गए थे। परीक्षा परिणामों में सफल घोषित 38 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिनके अभिलेख सत्यापन 28 जुलाई को आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन में किए जायेगे। इस संबंध में लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सफल 38 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 28 जुलाई 2025 को की जायेगी।
आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम 28 जुलाई 2025, (सुबह 09:30 बजे से) होगा। कुल अभ्यर्थी – 38
सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर— 800019, 800029, 800059, 800062, 800085, 800128, 800158, 800230, 800240, 800241, 800257, 800282, 800313, 800379, 800435, 800439, 800458, 800466, 800506, 800544, 800549, 800561, 800596, 800598, 800622, 800655, 800658, 800674, 800688, 800705, 800763, 800781, 800789, 800795, 800813, 800902, 800903, 800936
विदित हो कि
अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच का कार्य, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में प्रात 09:30 बजे से प्रारम्भ होगा। अभ्यर्थी प्रातः 9:00 बजे तक परीक्षा भवन में अभिलेख सत्यापन कार्यक्रमानुसार व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के संबंध में पृथक से डाक अथवा अन्य माध्यम से कोई सूचना प्रेषित नहीं की जायेगी।
अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत अभ्यर्थियों हेतु आयोग की वेबसाइट पीएससी.उक.गोव.इन पर निम्नलिखित प्रपत्र भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर पूर्ण रूप से 02 सेट में भरते हुए नियत तिथि एवं समय पर आयोग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे-
(क) चैकलिस्ट (चेक लिस्ट)
(ख) आनॅलाइन आवेदन पत्र (ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म) (अनुक्रमांक राहित)।
(ग) विस्तृत आवेदन-पत्र (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) (प्रपत्र संख्या-02)।
(घ) प्रमाणीकरण-पत्रक (अटेस्टेशन फॉर्म) (प्रपत्र संख्या-03)।
(ङ) देशना-पत्रक (इंडेक्स कार्ड) (प्रपत्र संख्या-04)।
(च) नाम में भिन्नता के सम्बन्ध में स्वघोषणा पत्रा (यदि लागू हो)
06- अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच हेतु नियत तिथि को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गये दावे के सापेक्ष उपरोक्त बिन्दु-05 में उल्लिखित प्रपत्रों के साथ ही निम्नलिखित मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति (02 प्रतियों में) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें:-
1) हाईस्कूल प्रमाण-पत्र एवं अंक तालिका।
2) इण्टरमीडिएट प्रमाण-पत्र एवं अंक तालिका।
3) विज्ञापन के अनुसार अनिवार्य शैक्षिक अर्हता की उपाधि एवं अंक-तालिका
4) अधिमानी अर्हताओं सम्बन्धी प्रमाण पत्र। (यदि लागू हो)
5) आरक्षण एवं मूल / स्थायी निवास संबंधी प्रमाण-पत्र।
6) यदि अभ्यर्थी किसी केन्द्र अथवा राज्य सरकार / लोक प्रतिष्ठान के अधीन सेवारत है, तो सेवा नियोजक द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र
आयोग परिसर में मोबाइल फोन, कैमरा और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर प्रतिबंध है।
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में सफल 38 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की 28 जुलाई को होगी जांच


