नशा, खनन, शराब माफियाओं की जुगलबंदी करने वाले हुए बेनकाब: नरेश बंसल




Listen to this article


नवीन चौहान
राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें लगातार विकास कार्य करा रही है। कोरोना जैसी महामारी में देश को उठाने का काम किया। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विरोधी खेमे को करारा झटका मिला है और वे पूरी तरह से बेनकाब हो गए है।
शनिवार को डामकोठी पर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रत्याशी नरेश बंसल ने न्यूज127 से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि सांच को आंच नहीं, जिस प्रकार से साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है, उससे सभी प्रकार के माफिया त्रस्त है। चाहे वे नशा, खनन माफिया, शराब माफिया हो। ​जिनकी इन माफियाओं से जुगलबंदी है, उनके चेहरे से नकाब हट गया है। जो कल तक उन्हें ब्लैकमेलर कहते थे आज उनसे हमजोली हो रखे हैं मामले में जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है, उससे दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया है। हरियाणा की सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की है। जहां भाजपा की सरकारें होती है वहा पर तत्काल कार्रवाई होती है। जो भी केंद्र सरकार की प्राथमिकता होती हैं, उन्हें बखूबी से धरातल पर उतारने का काम करेंगे।