मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का व्यापार करने वाला गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’’ के सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर काम करते हुए पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की की मौजूदगी में दिनांक 24-01-2023 को छापेमारी की।

पुलिस ने नई बस्ती कलियर में मस्जिद के निकट स्थित मेडिकल स्टोर के पीछे गोदाम से अवैध नशीली दवाइयों के भंडारण एवं बिक्री करते हुए अभियुक्त जुनेद आलम पुत्र सईद आलम निवासी बुद्दाहड़ी पोस्ट मरगूबपुर थाना पथरी को भारी मात्रा में अवैध स्वापक औषधियां के साथ दबोचा।

ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की द्वारा बरामदगी के आधार पर थाना कलियर में धारा 8/22 एनडीपीएस act के तहत केस दर्ज कराया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त नशीली दवाइयों का भंडारण वह कलियर में नवयुवकों को बिक्री करने के लिए करता था। जिससे उसे अच्छा मुनाफा हासिल होता था। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण बरामदगी
1- ट्रामाडोल कैप्सूल – 9000
2- कोडिन सिरप – 100 शीशी
3- एल्कोजोरम टेबलेट – 1000

पुलिस टीम-
1- ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा
2- SO कलियर जहांगीर अली
3- SI नवीन नेगी
3- HC इलियास अली
4- HC जमशेद अली
5- HC सोनू कुमार
6- C. राहुल नेगी

Liu टीम-
1- SI राजेंद्र राय
2- HC हनीफ
3- C. अमित गिरी