12 लाख रूपये की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत उधमसिंह नगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार नशा तस्करों को पकड़कर जेल पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 125.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 12 लाख रूपये बतायी गई है।

पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक किच्छा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 21/22-07-2023 की रात्रि को ग्राम दरऊ में गुरुनानक पैट्रोल पम्प के सामने मुख्य सड़क से अभियुक्त अजीम उर्फ बबलू पुत्र शरीफ अहमद निवासी मौहल्ला अफसारियान थाना मीरगंज जिला बरेली UP उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 125.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि स्मैक को तस्लीम चाचा निवासी चन्दपुर सनिया थाना सीबी गंज बरेली से खरीदकर लाया था व स्मैक को सलीम निवासी बदनपुरी खजूरिया जो दरऊ किच्छा क्षेत्र में टैम्पो चलाता है को बेचने के लिये ले जा रहा था। यह भी बताया कि 3 वर्षो से स्मैक का धंधा कर रहा है, वर्ष 2021 में स्मैक के केस में मीरगंज थाने से जेल भी जा चुका है।