न्यूज 127.
नशे के विरुद्ध एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी है। इसीक्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 6.40 ग्राम स्मैक बरामद की है।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन नें हरिद्वार पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी है। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश नशा मुक्त हो अपना प्रदेश उत्तराखण्ड क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दिनांक 11.12.2025 ढण्डेरा फाटक की गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति जिसके पास सफेद पन्नी दिखायी दी। पुलिस को देख अचानक वह वापस भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ मोन्टू निवासी गोल भट्टा ढण्डेरा कोतवाली रूड़की जिला हरिद्वार बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 06.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बरामद स्मैक को डबल फाटक के भोलू उर्फ मोन्टू से लाना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत कोतवाली रूड़की में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नशे पर प्रहार, स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार



