दो स्कूल बसों में आमने सामने की टक्कर, कई छात्र घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
गुरूवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब दो स्कूल बस आमने सामने से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह मुज़फ्फरनगर में नगर ​कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड पर हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी और घायलों का हाल जाना।