एफडीए की टीम ने सिडकुल और नगर निगम क्षेत्र में चलाया अभियान, तीन को नोटिस, 360 लीटर तेल कराया नष्ट




नवीन चौहान.
आयुक्त खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के निर्देश पर उपायुक्त एफडीए के नेतृत्व में खाद्य पदार्थों के की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मानक के अनुसार न पाए जाने पर 360 लीटर खाद्य तेल नष्ट कराया गया।
बुधवार को सिडकुल और हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नमूने लिए गए। इसमें​ निर्माण इकाई श्री नैना इंडस्ट्रीज, कुमार आयल मिल्स, आरवीएय स्पाइसेस तथा महावीर आयल मिल्स से आठ नमूने लिए गए। इनमें रिफाइंड तेल, सरसों तेल आदि के छह नमूने व दो नमूने मिर्च और धनिया के हैं। इन नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रूद्रपुर के लिए भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त नैना इंडस्ट्रीज में मानकों के अनुसार खाद्य तेल न पाये जाने पर खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा स्वयं लगभग 360 लीटर0 खाद्य तेल मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अलावा तीन खाद्य पदार्थ कारोबारियों को धारा 32के तहत आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया गया। जिन्हें धारा 32के नोटिस दिये गए उनमें श्री नैना इंडस्ट्रीज, आरवीएस मसाला, महावीर आयल्स शामिल है।
खाद्य पदार्थ की जांच टीम में उपायुक्त एफडीए डा. राजेंद्र कठायत, डीओ टिहरी एमएन जोशी व डीओ हरिद्वार आरएस पाल एवं संदीप मिश्रा, संतोष सिंह, कपिल देव आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *