फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: विकासनगर कोतवाली में चार मुकदमें दर्ज




Listen to this article

न्यूज 127.
अलग-अलग राज्यों से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी मिलने पर संबंधित ट्रैवल एजेंसीज/ ट्रेवल एजेंटों के विरुद्ध दर्ज कोतवाली विकासनगर में चार मुकदमे दर्ज किये गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें रवाना किया गया।

चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनाँक 24/05/2024 को विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में विकासनगर कोतवाली में 04 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए।

1- महाराष्ट्र से आये यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार की एकता यात्री संघ ट्रेवल्स तथा सचदेवा ट्रेवल्स के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन। वादी गोविन्द भिकाजी मोगले पुत्र भिकाजी मोगले निवासी गौर तहसील पुर्णा , जिला परभणी महाराष्ट्र की तहरीर पर ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध दर्ज हुआ मु0अ0स0 176/2024 धारा 420 भादवि।

2- गुजरात से चार धाम यात्रा पर आए दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के मां गंगा ट्रेवल्स के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन। वादिनी हिनु सेंलर पत्नी देवांग सेंलर निवासी 16/821 हनुमान टकरी मोराबागर रादेर जनपद सूरत गुजरात की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एंजेसी के विरुद्ध दर्ज हुआ मु0अ0स0 177/2024 धारा 420 भादवि का अभियोग।

3- तिरूवंतपुरम से आए यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी प्रदीप ए0पी0 पुत्र प्रेम चन्द्र नायर निवासी निवासी तिरुवंतपुरम केरल की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मु0अ0स0 178/2024 धारा 420 भादवि का अभियोग।

4- राजस्थान से आये यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार स्थित पूर्णा ट्रेवल्स से कराया था रजिस्ट्रेशन। वादी महेश चन्द त्रिवेदी पुत्र भंवरलाल त्रिवेदी निवासी रायपुर जिला भिलवाड़ा, राजस्थान की तहरीर के आधार पर ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मु0अ0स0 179/2024 धारा 420 भादवि बनाम पूर्णा ट्रेवल्स हरिद्वार पंजीकृत का अभियोग।