पारिवारिक तनाव के चले युवक ने लगाई फांसी




Listen to this article

सोनी चौहान
पारिवारिक तनाव के चले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मां की बीमारी से तनाव में चल रहा था और वह बेरोजगार था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सुपुर्द कर दिया है।
बताते चले कि प्रीतपाल सिंह उर्फ सन्नी निवासी पक्काकोट बेरोजगार था। मां की बीमारी को लेकर प्रीतपाल सिंह परेशान रहता था। तीन वर्ष पूर्व भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन तब परिजनों ने उसे बचा लिया था।
17 ​मार्च मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे प्रीतपाल सिंह ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आधे घंटे बाद उसकी बहन ने भाई का शव पंखे से लटका देखा। उसने अपनी मां को जगाया। मां-बेटी की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पार्षद वैशाली गुप्ता की सूचना पर पहुंचे एसआई दीपक जोशी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की।