नवजात बच्चे के पालन पोषण के लिए पिता ने मजबूरी में चोरी कर लिया ट्रक




Listen to this article

नवजात बच्चे के पालन पोषण के लिए पिता ने मजबूरी में चोरी कर लिया ट्रक
ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगे होने से खतौली के पास पकड़ा गया

नवीन चौहान
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने ट्रक की चोरी होने की सूचना मिलते ही 24 घंटे में बरामद कर लिया। ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था, जिसकी मद्द से जल्द ही ट्रेस हो गया। आरोपी ने ट्रक नवजात बच्चे के पालन पोषण के लिए खर्चे के लिए रुपये न होने पर चोरी कर लिया था। लेकिन शातिर न होने के चलते हुए फंस गया।
भगवानपुर थानाक्षेत्र के गांव कादरपुर निवासी शुभम कुमार पुत्र राकेश कुमार का 12 टायर ट्रक चोरी हो गया। शुभम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राजएस ने थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में अलग—अलग पुलिस टीमों का गठन किया और वे सभी तलाश में जुट गए। ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस ने जीपीएस की मद्द से ट्रक को टेस करना शुरू कर दिया। जिसकी लोकेशन पुरकाजी बाईपास पर मिली। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के थाना पुरकाजी, मुजफरनगर, मंसूरपुर, खतौली मेरठ से तुरंत संपर्क करना शुरू कर दिया। जीपीएस के माध्यम से पुलिस ट्रक को ट्रेस करते—करते हुए खतौली रोड पर पहुंची तो न्यू हाईवे ढाबे के पास ट्रक खड़ा मिला। पुलिस टीम ने ट्रक को चारों ओर से घेर लिया और खिड़की खटखटाई तो उसमें बैठा युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसने अपना नाम यामीन पुत्र मेहरूद्दीन निवासी समदनगर थाना ईस्लामनगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। उसने बताया कि सीमेंट कंपनी में हैल्परी का काम करता था। उसकी पत्नी ने 5 दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके खर्चे के लिए उसे रुपयों की जरूरत पड़ी। उसने रुपयों की खातिर भगवानपुर से ट्रक को चोरी कर लिया। वह ट्रक को इधर उधर लेकर पूरी रात भागता रहा और थक हारकर खतौली के पास ट्रक को खड़ा कर सो गया। पुलिस ने चोरी किए गए ट्रक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर दिया। भगवानपुर थाने में एसपी देहात स्पप्न किशोर, सीओ अभय प्रताप सिंह ने खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी चालक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई प्रकाण राणा, सिपाही करण व अजीत शामिल रहे।