जरूरतमंद लोगों की जान बचाने वालों को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र




जरूरतमंद लोगों की जान बचाने वालों को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र
नवीन चौहान
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान विशेष कार्य करने वालों को जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने सहयोगी स्टाफ को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला अस्पताल हरिद्वार के प्रमुख अधीक्षक डा. राजेश गुप्ता और रक्तकोष प्रभारी डा. रविंद्र चौहान ने रक्तकोष के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिसमें डा. रविंद्र चौहान, डा विकास शर्मा, वरिष्ठ तकनीशियन महावीर चौहान, नरेंद्र पाल चौहान, राखी जितवाण, रजनी चौधरी, दिनेश लखेड़ा, सतीश, नवीन बिनजोला, वर्णिक, अकलीम अंसारी, हरीश सेमवाल, मनोज चमोली, रैना नैयर, धीरेंद्र सिंह, केएम जोसेफ, विकास, सिमरन, बेबी आदि को सम्मानित किया। प्रमुख अधीक्षक डा. राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के शुरू होने पर प्रत्येक व्यक्ति में भय का माहौल बन गया था, लेकिन ब्लडबैंक के समस्त स्टाफ ने ने जान की परवाह किए बगैर अनेकों जरूरतमंद लोगों की जान बचाने का काम किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *