डराने लगा कोरोना की चौथी लहर का डर, देश में बढ़ गए 90 प्रतिशत मामले




Listen to this article

नवीन चौहान.
देश में कोरोना की चौथी लहर का डर एक बार फिर से सताने लगा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि देश में कोरोना के नए मामलों में 90 फीसदी का उछाल आया है।

राजधानी दिल्ली में जनवरी के बाद सोमवार को पहली बार संक्रमण दर 7.72 फीसदी पहुंच गई है। यहां लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा संक्रमित मिले।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में भी सख्ती लागू की गई है। लखनऊ समेत राज्य के दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व बागपत जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मॉस्क अनिवार्य कर दिया गया है।

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के नौ राज्यों के 34 जिले रेड जोन में हैं।

उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जल्द ही दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं। चारधाम यात्रा के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन कराना जरूरी हो सकता है। वर्तमान में भी एतिहात बरतने के निर्देश दिये हुए हैं।