चार बच्चों के पिता से हुआ इश्क, परिजनों ने शादी से किया इंकार तो दोनों ने खाया जहर




Listen to this article

मेरठ।
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास गांव में एक प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी चार बच्चों का पिता है।

जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक पावली खास गांव का रहने वाला है। जबकि युवती बटजेवरा गांव की रहने वाली है। दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक पहले से शादीशुदा है। उसके चार बच्चे हैं। यह बात प्रेमिका भी जानती थी। बताया गया कि देर रात प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसके साथ ही शादी करके रहने की जिद करने लगी। परिजनों ने इंकार कर दिया तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, यह देख प्रेमी ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

दोनों की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी दोनों की हालत खराब बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।