नवीन चौहान
गरमी के साथ आग लगने की घटना भी सामने आ रही है। गुरूवार को दो अलग अलग स्थानों पर आग लगने की घटना सामने आयी। एक घटना नोएडा के सेक्टर-दो स्थित एक कंपनी के ऑफिस में और दूसरी सेक्टर -37 में एक सर्वेट क्वार्टर में हुई। इन दोनों हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर दो स्थित डी ब्लॉक में आग लगी है। आग लगने की घटना ओम इंटरनेशनल कंपनी के दूसरे तल पर स्थित एक आफिस में हुई। ऑफिस बंद था और वहां कोई नहीं था। दोपहर के वक्त अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम 3 दमकल वाहनों के साथ वहां पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।
प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि सर्वर रूम से आग लगने की शुरुआत हुई थी। दूसरी घटना सेक्टर-37 में रहने वाले रिटायर्ड विंग कमांडर अशोक सूद के सर्वेंट क्वार्टर में हुई। यहां शाम को आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दोनों ही घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा