हरिद्वार में बारात का भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मुकदमा दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में बारात का भोजन बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में जबरदस्त आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। आरोपी हलवाई के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 285 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर में गुघाल रोड पर मालवीय धाम में विवाह समारोह के लिए तैयार किए जा रहे भोजन बनाने के लिए घरेलू गैस सि​लेंडर प्रयोग किया जा रहा था। इस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने भोजन बनाने वाले रमाशंकर पुत्र देवकीनंदन निवासी विष्णुलोक कॉलोनी थाना रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सिलेंडर को जब्त कर लिया।