हरिद्वार में खाना बनाते समय लगी आग




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के सुबह खाना बनाते समय आग लग गई। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया और दमकल की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
रविवार की सुबह को हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास शिवलोक कॉलोनी में भभूतावाला बाग में झोपड़ी में महिला खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अचानक से आग लग गई। जितने में वह संभल पाती तो आग बढ़ गई और देखते ही देखते झोपड़ी ने आग पकड़ ली। आग की लपटें उठती देख मोहल्ले वालों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फिर तत्काल दमकल को सूचित किया। सूचना पर तत्काल पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से घर का समान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि कोई इसमें हताहत नहीं हुआ।