पहले पत्नी और बच्चों को दिया जहर फिर खुद भी झूल गया फांसी के फंदे पर




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी, दो ​बेटियों और एक बेटे को जहरीला पदार्थ देकर जान ली और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह घटना फरीदाबाद के मुंडकती थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव औरंगाबाद निवासी नरेश (34) ने अपनी पत्नी आरती (30), बेटियां रविता (13), वर्षा (11) और बेटे संजय (12) को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। बाद में नरेश ने घर के कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। पड़ोस के लोगों का कहना है कि नरेश देर रात अपनी ससुराल से वापस आया था। परिवार में विवाद को लेकर किसी जानकारी से पड़ोस के लोगों ने इंकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।