हरकी पैड़ी क्षेत्र में महिलाओं के चेंजिंग रूम में ताकझांक कर रहे पांच नकली किन्नरों को पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड क्षेत्र में पांच व्यक्ति नकली किन्नर बनकर महिलाओं के चेंजिंग रूम में ताक झांक कर रहे थे। यह देख वहां मौजूद यात्री आक्रोशित हो गए, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उनका भेद खुल गया।

इस दौरान पुलिस ने जब उनको हिरासत में लिया तो पांचों एक दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस के सामने ही झगड़ा करने लगे। पुलिस ने पांचों को शान्ति भंग होने की आशंका के कारण नियमानुसार गिरफ्तार किया और पांचों अभियुक्तों को माननीय न्यायलय पेश किया।

नाम पता अभियुक्त-

  1. आकाश जाटव पुत्र पवन पुरी निवासी व्यास कॉलोनी बीकानेर राजस्थान
  2. अश्वनी पुत्र डालचंद निवासी रामपुरा बस्ती थाना लालगढ़ बीकानेर राजस्थान
  3. चंचल पुत्र पूनमचंद निवासी मेहराम कॉलोनी थाना दो नंबर जिला बीकानेर राजस्थान
  4. प्रकाश पुत्र हंसराज निवासी सुभाषपुरा थाना दो नंबर जिला बीकानेर राजस्थान
  5. मान सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम महाजन मोहल्ला थाना दो नंबर जिला बीकानेर राजस्थान

पुलिस टीम-
1-Add.SI राधा कृष्ण रतूड़ी
2-कांस्टेबल अमित
3-कांस्टेबल नवीन
4-कांस्टेबल मान सिंह नेगी
5-कांस्टेबल खुशीराम