नवीन चौहान.
यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है। दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
— प्रशांत त्रिवेदी आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे।
— इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है।
— दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
— कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें सचिव कृषि बनाया गया है।
— लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं।
— इसके अलावा, वाई भास्कर सहारनपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं।
- दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 14 बाइक बरामद — चार गिरफ्तार
- हरिद्वार पुलिस का तोहफा — ‘ऑपरेशन रिकवरी’ से 100 गुमशुदा मोबाइल बरामद
- हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण के सुशासन कैंप में 33 मानचित्रों का निस्तारण
- हैवानियत: बिना बुर्का पहने मायके गई पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में दबाए
- ट्रक ने छीनी मासूम की जिंदगी, बहन जिंदगी-मौत से जूझ रही



