पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले, एसीएस वित्त हटाए गए




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है। दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

— प्रशांत त्रिवेदी आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे।
— इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है।
— दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
— कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें सचिव कृषि बनाया गया है।
— लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं।
— इसके अलावा, वाई भास्कर सहारनपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं।