पांच-पांच हजार के ईनामी गैंगस्टर हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में




Listen to this article

योगेश शर्मा.
पेशेवर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही तथा इनामी अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए पुलिस टीम ने कोतवाली मंगलौर में चोरी व नकबजनी के अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बीता माह गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के फलस्वरूप लाठरदेवा झबरेड़ा निवासी अभियुक्त मनीष तथा राहुल द्वारा लगातार फरार चलने व ठिकाने बदलने पर दोनों अभियुक्तों पर क्रमशः 5000-5000 का इनाम घोषित किया गया था।

उक्त इनामी अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 20.1.2023 को मुखबिर की सटिक सूचना पर दोनों इनामी अभियुक्तों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

पुलिस टीम
1- SHO मंगलौर मनोज मेनवाल

  1. SI चंद्रमोहन सिंह
  2. SI अकरम अहमद
    4- HC यूनुस बैग
    5- C. उत्तम
    6- C. रविंदर