कोरोना काल में उड़ान सीरियल आपको बनायेगा आत्मनिर्भर, देंखे डीडी वन पर आज रात आठ बजे, सुने वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
आदमी हो या औरत आत्म सम्मान सिर्फ आत्म निर्भरता से ही पाया जा सकता है। उड़ान सीरियल की निर्माता ​कविता चौधरी भट्टाचार्य की ये पंक्तियां कोरोना संक्रमण काल में बिलकुल सटीक प्रतीत हो रही है। कोरोना काल में जहां अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है लाखों युवा बेरोजगार हो गए है। ऐसे में आत्मनिर्भर बनकर ही आप खुद की काबलियत को साबित कर सकते है।
1989 के दशक में कविता चौधरी ने उड़ान ​सीरियल बनाकर भारत के ग्रामीण परिवेश में चली आ रही बालिका वधू जैसी कुप्रथा पर करारा प्रहार किया था। उन्होंने अपने धारावाहिक के माध्यम से बेटियों को बेटो से कम आंकने वाल लोगों को नसीहत दी थी। इस सीरियल में कल्याणी का किरदार निभाने वाली बालिका ने अपनी मेहनत और लगन से खाकी वर्दी पहनकर जनता की सेवा की। कविता चौधरी के इस वीडियों को सुने आपको प्रेरणा मिलेगी। कविता चौधरी ने न्यूज 127 के संपादक नवीन चौहान से बातचीत करते हुए बताया कि बेटियां बेटों से कम नही होती है। ​बेटियों को शिक्षित बनाकर आत्मनिर्भरता के गुर सिखाने चाहिए।