kangana ranaut फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत संग सेल्फी खींचने में मशगूल महिला पुलिसकर्मियों को ​कंगना ने हड़काया




Listen to this article


नवीन चौहान
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने महिला पुलिसकर्मियों को सेल्फी खींचने को लेकर जमकर लताड़ लगाई। सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ फोटो खींचने का प्रयास कर रही थी। कंगना की फटकार के बाद उक्त सभी महिला पुलिसकर्मी चुपचाप सुरक्षा डयूटी में जुट गई।


फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गंगा आरती और पूजा अर्चना के बाद आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद, खानपुर ​के निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा और अपने तमाम लोगों के साथ काली मंदिर की ओर जा रही थी। मंदिर की सीढ़िया चढ़ने के दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मी कंगनी के नजदीक आकर सेल्फी खींचने में लग गई। अचानक कंगना का ध्यान महिला पुलिसकर्मियों की तरफ गया तो वह अपने अंदाज में गुससे से तिलमिला उठी और महिला पुलिसकर्मियों को उनकी डयूटी याद करा दी। कंगना की फटकार खाने के बाद तमाम महिला पुलिसकर्मी चुपचाप अपनी डयूटी में लग गई। कंगना के गुस्से और उनके साफ बोलने के अंदाज से सभी भली भांति परिचित है। हालांकि कंगना रनौत धार्मिक आस्था के साथ हरिद्वार आई थी और वह पूजा भक्ति में लीन दिखाई दी।