यूसीसी को लागू करने के लिए क्रियान्वयन समिति का गठन




Listen to this article

दीपक चौहान, न्यूज 127.
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सरकार द्वारा पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति को राज्यपाल ने भी स्वीकृति दी है।

समिति में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा और स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं। ये सभी प्रमुख सदस्य यूसीसी के ड्राफ्ट और नियमावली बनाने में शामिल रहे हैं।

यह समिति यूसीसी लागू करने से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, पोर्टल आदि में मार्गदर्शन और परामर्श सहायता देगी।