दीपक चौहान, 127.
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पांचों मरने वाले एक ही परिवार के बताए गए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को किसी तरह से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6 बजे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में उस वक्त हुआ जब एक्सप्रेसवे पर एक खराब खड़े हुए ट्रक में कार पीछे से जा घुसी। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। कार का नंबर हरियाणा का है। ।
मृतकों की पहचान अमन (27), देवी सिंह (60), राजकुमारी (50), विमलेश (40), और कमलेश (40) के रूप में हुई है, सभी निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के थे।