नवीन चैहान
हरिद्वार के एक प्राइवेट स्कूल के चार शिक्षकों को कोरोना हो गया है। हालांकि स्कूल में विशेष सावधानी बरती जा रही थी। इसी के साथ हरिद्वार के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हेमंत आर्य और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा भी कोरोना से संक्रमित हो गई है। जनपद हरिद्वार में कोरोना के कुल 49 मरीजों के मामले सामने आए। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 11, बहादराबाद से 16, लक्सर से 1, रूड़की से 20, अन्य जिलों से एक मरीज का मामला सामने आया है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि निजी स्कूल के चार शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि होने पर अन्य संपर्क में आए स्टाफ को सैंपल लेकर जांच की जाएगी। इन्हीं के साथ हरिद्वार के दो अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हुए है। अब जनपद में 11,400 मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल 74 मरीज कोविड केयर सेंटर में तो 148 मरीज होम आईसोलेशन में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। शुक्रवार को 2115 लोगों के सैंपल भरे गए। स्कूल कनखल क्षेत्र का है। सीएमओ ने बताया कि स्कूल में चार शिक्षकों के कोरोना संक्रमित आने की रिपोर्ट जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दी है।
हरिद्वार में प्राइवेट स्कूल के चार शिक्षक, नगर स्वास्थ्य के साथ आपदा प्रबंधन अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव



