दोस्तों ने किया अपहरण और कर दी हत्या, परिजनों से मांगी दो लाख की फिरौती




Listen to this article

नवीन चौहान.
सर्राफा कारोबारी के बेटे का शव जमीन में दबा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की तो उसके अपहरण और हत्या में दोस्तों का ही हाथ निकला। दोस्तों ने ही अपहरण के बाद हत्या कर उसका शव जमीन में दबाया और परिजनों से दो लाख की फिरौती मांगी।

यह मामला मुजफ्फरनगर जिले का है। यहां के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी में जगपाल का बेटा आशुतोष 23 वर्ष बीती 18 फरवरी को अचानक घर से गायब हो गया था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इसी दौरान सर्राफ की दुकान पर एक पत्र आया जिसमें आशुतोष के बदले दो लाख की फिरौती मांगी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में आशुतोष के तीन दोस्तों सुमित, हिमांशु और रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने 18 फरवरी को ही उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि शव को उन्होंने खेत में दबा दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।