नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन किलो से अधिक अफीम बरामद की है। डीआईजी कुमाऊं रेंज ने पुलिस टीम को पांच हजार और एसएसपी उधमसिंह नगर ने 2500 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.10.2023 की सांय नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन XUV 300 रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06 BF 1900 को रोक कर चैक किया गया।
चेकिंग के दौरान शक होने पर क्षेत्राधिकारी के समक्ष वाहन चला रहे व्यक्ति और उसके साथ वाहन में सवार व्यक्ति से नाम पता पूछकर तलाशी ली तो इनके पास से अवैध अफीम बरामद हुई। इनमें से एक ने अपना नाम गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया इसके पास से तलाशी मे कुल 21500/- रूपये नकद व 02 एन्ड्रायड मोबाईल फोन ओपो कम्पनी के बरामद हुए व बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर बताया इसकी तलाशी में इसके पास से 300 रुपये नकद बरामद हुए। उक्त वाहन कार की डिक्की से 3.002 कि० ग्रा० अफीम बरामद हुई है।
अभियुक्तों के कब्जे की कार से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी होने के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO- 238/2023 जुर्म धारा 8/18/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30,00,000/- (तीस लाख रूपये) है। अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।