नवीन चौहान
गुरुवार मध्यरात्रि को सफाई और अन्य दूसरे कार्यों के लिए गंगनहर को बंद कर दिया गया। अब नवंबर में गंगनहर में फिर से पानी छोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार दशहरा से 10 दिन पहले नहरबंदी कर दी जिसका यहां विरोध भी किया गया।
बताया जा रहा है कि गंगनहर बंद होने के बाद जहां नहर सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा वहीं नहर बंद होने से कुंभ के रूके हुए निर्माण कार्य भी पूरे किये जाएंगे। नहर बंद होने के बाद उत्तराखंड सिंचाई विभाग घाटों का निर्माण कार्य शुरू करेगा। जबकि वहीं एनएचएआई हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करेगा।
नहर बंदी फिलहाल एक महीने तक रहेगी। 14 नवंबर की मध्य रात्रि में नहर में फिर से पानी छोड़ा जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों को पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूचना जारी कर दी गई थी।