घाटों के पास नहाने वालों की स्कूटी से शातिराना तरीके से चोरी करता था, बीटेक का छात्र है चोर




Listen to this article

कुल 22 चोरी के महंगे मोबाइलों , 06 स्कूटी की चाबियां, 16 सिम कार्ड के साथ एक चोर दबोचा , करीब 8 से 10 लाख रुपए की कीमत के एप्पल व अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल बरामद

चोर को दबोचने में सीपीयू व थाना कनखल पुलिस का अहम रोल, मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है शातिर

दिनांक 14 जून 2023 को शिवांश माहेश्वरी निवास F10 सुखदाम दादू बाग कनखल द्वारा थाना कनखल में अगर सूचना देगी प्रेम नगर पुल के पास उसकी और उसके दोस्त यश राजपूत की स्कूटी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया है , जिसको सीपीयू पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह द्वारा पकड़ लिया है जिसके कब्जे से हमारे चोरी के दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं । पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि मैं लखनऊ का रहने वाला हूं और b.s.m. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा हूं और कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रहता हूं । घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा । पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा चोरी के कुल 22 मोबाइल, 06 चाबियां, 16 सिम कार्ड ,03 अदद मेमोरी कार्ड बरामद किए गए ।
बरामद माल
एप्पल , वीवो, redme, Oppo, oneplus के कुल 22 मोबाइल फोन ,
स्कूटी की 06 मास्टर चाबियां,
16 सिम कार्ड, 03 मेमोरी कार्ड

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर , थाना वजीरगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम
(1)उप निरीक्षक भजराम चौहान
(2)उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी
(3)Cons गोपाल सिंह, सीपीयू
(4)Cons प्रदीप सिंह, सीपीयू
(5)Cons अरविंद नौटियाल, कनखल
(6)Cons जसवीर थाना कनखल