BHELमें फाउंड्री गेट के पास ​गिरा विशालकाय पेड़, बड़ा हादसा टला




Listen to this article

न्यूज 127.
गुरूवार को बीएचईएल के मुख्य मार्ग पर फिर से एक बड़ा यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि उस वक्त पेड़ के नीचे से कोई वाहन आदि नहीं गुजर रहा था। यह भेल की सबसे व्यस्त सड़क है। ऐसे में यदि पेड़ के नीचे आकर कोई दब जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बतादें इसी माह की 4 फरवरी को इसी मार्ग पर गांधी पार्क के पास पेड़ गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

बतादें बीएचईएल की यह सबसे व्यस्त सड़क है। इसी सड़क से रोशनाबाद मुख्यालय, सिडकुल, शिवालिकनगर आदि क्षेत्रों में हरिद्वार की ओर से जाया जाता है। अधिकारियों के वाहनों के काफिले भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। 4 फरवरी को पेड़ के नीचे दबकर हुई युवती की मौत के बाद इस मार्ग पर ​स्थित पुराने पेड़ों को काटने का कार्य चल रहा है। इसी बीच गुरूवार को शाम करीब चार बजे फाउंड्री गेट के पास यूकेलिप्टस के एक विशालकाय पेड़ गिरने की सूचना फायर यूनिट को मिली।​ जिसके बाद फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क पर गिरे हुए पेड़ को वुडन कटर से काटकर हटाने में जुट गई। पेड़ टूटने से सड़क मार्ग दोनों ओर से बाधित हो गया था। फायर कर्मियों द्वारा वुडन कटर के माध्यम से टूटे हुए पेड़ को टुकड़ों में काटकर सड़क से हटाया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू किया गया। मौके पर पहुंची फायर यूनिट में हवलदार कुंवर सिंह राणा, चालक राहुल शर्मा, फायरमैन मातबर सिंह, खजान सिंह, फायर वूमेन पारुल आदि शामिल रहे।