पैर फिसलने से नाले के तेज बहाव में बही युवती




Listen to this article

न्यूज 127.
तेज बहाव नाले के पानी में एक युवती अचानक पैर फिसलने से बह गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती की तलाश में सर्च अभियान चलाया।

कोतवाली पटेलनगर के मुताबिक 08-07-2024 को थाना पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि सत्तोवाली घाटी क्षेत्र में एक युवती अपने घर के पास नाले में बह गई है, उक्त सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस, एसडीआरएफ को सूचित करते हुए तत्काल मौके पर पहुंची, मौके पर उक्त युवती की तलाश हेतु स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

युवती की पहचान फिजा पुत्री स्व0 नहीम, निवासी सत्तोवाली घाटी, उम्र-17 वर्ष के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी करने पर युवती के परिजनो द्वारा बताया गया कि उक्त युवती घर के पास नाले के किनारे नहा रही थी, तभी अचानक पैर फिसलने के कारण नाले के तेज बहाव में गिर गई।